बुध,
सौर मंडल के केन्द्र पर मौजूद सूर्य कि और से सबसे पहला गृह हैं अर्थात सूर्य से
सबसे नजदीकी ग्रह है और सूर्य मंडल के सबसे छोटे ग्रह भी है बुध, सूर्य कि
परिकर्मा (चक्कर) करने में 88 दिन लगता है पृथ्वी से दूरबीन से देखने पर यह भी
चंद्रमा जैसा घटता – बढ़ता दीखता हैं l
पृथ्वी से देखने पर, यह अपनी कक्षा के ईर्द गिर्द 116 दिनों में घूमता नजर आता है जो कि ग्रहों में सबसे तेज गति है l गर्मी बनाए रखने के लिहाज से इसका वायुमंडल चूँकि करीब – करीब नगण्य है, बुध का भूपटल सभी ग्रहों की तुलना में तापमान का सर्वाधिक उतार-चढाव महसूस करता है, जो कि 100 K (−173 °C; −280 °F) रात्रि से लेकर भूमध्य रेखीय क्षेत्रों में दिन के समय 700 K (427 °C; 800 °F) तक है। वहीं ध्रुवों के तापमान स्थायी रूप से 180 K (−93 °C; −136 °F) के नीचे है। बुध के अक्ष का झुकाव सौर्यमंडल के अन्य सभी भी ग्रह से कम है (एक डीग्री का करीब 1⁄30)।
बुध
को मौसमों का कोई भी अनुभव नहीं है। किसी स्थिर खड़े सितारे के सापेक्ष देखने पर, यह हर दो कक्षीय प्रदक्षिणा के दरम्यान
अपनी धूरी के ईर्दगिर्द ठीक तीन बार घूमता है। बुध को देखने से हरेक दो वर्षों में
मात्र एक बार घूमता नजर आता है। बुध की कक्षा चुंकि पृथ्वी की कक्षा के भीतर स्थित
है, यह पृथ्वी के आसमान में सुबह में या शाम को दिखाई दे
सकता है, परंतु अर्धरात्रि को नहीं। बुध ग्रह बहुत उज्जवल
वस्तु जैसा दिखता हैं l
बुध
ग्रह के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –
Planet Name - Mercury (बुध)
Volume - 6.083x1010 Km
Area - 7.48x107 Km2
Weight - 3.3022x1023 Kg
Gravitation - 3.7 m/s
Temperature - 180° C – 430° C
Orbital period - 86.969 Days
Rotation speed - 47.87 km/s
Subsolar - 69,816,900 Km
Apsour - 46,001,200 Km
Satellite - None
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें