बादल का बनना मनुष्य के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण रहा है l सृष्टि के आरम्भ से ही बादल वर्षा के रूप में मनुष्य को पानी
देते रहे हैं और इसी पानी के कारण धरती पर जिव-जन्तु और पेड़-पौधे जीवित रहते हैं l
क्या आप जानते है कि ये बादल कैसे बनते हैं और कितने प्रकार के होते हैं ?
हम जानते हैं कि सूर्य की गर्मी से नदियों,
तालाबों, झीलों और सागरों का पानी भाप बनकर हवा में उड़ता रहता है l वाष्प से युक्त
गर्म हवा हल्की होने के कारण आकाश में ऊपर उठती रहती है l अधिक वाष्प वाली हवा जब
एक जगह जमा हो जाती है, तो उसका रूप धुंए जैसा हो जाता है l जलवाष्पयुक्त हवा के
इसी रूप को हम बादल कहते हैं l उपयुक्त अवस्थाओं में बादलों में उपस्थित जलवाष्प
धुल, नामक और धुंए के कणों पर संधनित होकर बूंदों में बदल जाती है l यही बूंदे बड़ी
होकर वर्षा के रूप में धरती पर गिरती हैं l
आकाश की ओर ध्यानपूर्वक देखने से पता चलता है
कि सभी बादल एक जैसे नहीं होते हैं l बादलों को उनके आकार व स्वरूप के अनुसार मुख्य
रूप से चार भागों में बांटा जा सकता है l
1.
पक्षाभ
मेघ (Cirrus) : ये बादल बहुत ऊंचाई पर बनते हैं l इनका रंग सफेद होता है और ये
चिड़िया के पंख की भांति दिखते हैं l इनकी ऊंचाई धरती से 8 से 11 कि. मी. (5 से 7
मील) तक होती है l ये बर्फ के छोटे-छोटे कणों से मिलकर बनते हैं l
2.
स्तरीय
मेघ (Stratus) : ये बादल लगभग 2440 मीटर (8000 फुट की ऊंचाई पर बनते हैं l ये
कोहरे की परत जैसे लगते हैं l ये प्राय: खराब मौसम और बूंदा-बांदी की सूचना देते
है l
3.
कपासी
मेघ (Cumulus) : कपास की ढेर की शक्ल के ये बादल पृथ्वी से 4000 या 5000 फुट की
ऊंचाई पर बनते हैं l ये ऊपर से गुम्बद के आकार के होते हैं और नीचे से चपटे होते
हैं l ये आकाश में सफेद पहाड़ की तरह नजर आते है l
4.
वर्षा
मेघ (Nimbo Stratus) : ये सबसे कम ऊचाई पर बनने वाले बदल हैं l ये गहरे भूरे या
काले रंग के होते हैं l इन बादलों से ही वर्षा होती है l
इसके
अतिरिक्त बादलों की और भी किस्में होती हैं, लेकिन मुख्य रूप से यही किस्में होती
हैं l ............
Very important lekh
जवाब देंहटाएंकपासीमेघ,पक्षाभमेघ,वर्षामेघ
जवाब देंहटाएंThoda or vada kr diya jaye
जवाब देंहटाएंVery very important education
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी
जवाब देंहटाएंयही प्रश्न मेरे पेपर में पुछा हुआ है ओपंशन भी यही सभी दिए हुए हैं उत्तर क्या आएगा
जवाब देंहटाएं