बुधवार, 25 दिसंबर 2013

Sun Temperature / सूर्य का तापमान

     सूर्य हमारे सौर-परिवार का केंद्र है l यह आग जैसे जलते हुए गोले की तरह नज़र आता है l इसका इतना अधिक तेज़ होता है कि हम इसको नंगी आंखों से नहीं देख सकते l केवल सुबह और शाम ही मन सूरज की और देख सकते हैं l इसकी चमक से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि सूर्य कितना गर्म होगा l
     सूर्य कितना गर्म है इस बात का केवल कुछ वैज्ञानिक प्रयोगों द्धारा ही पता लगाया जा सकता है l सूर्य का तापमान इतना अधिक है कि वहां तक जाना असम्भव है l वैज्ञानिक प्रयोगों से यह पता लगाया गया है कि इसकी सतह का तापमान लगभग 6000 डिग्री सेंटीग्रेड है l इस तापमान का आप इस बात से अनुमान लगा सकते हैं कि लोहे जैसी धातु भी लगभग 1430 डिग्री सेंटीग्रेड पर पिघल जाती है l इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी पदार्थ ऐसा नहीं है, जो सूरज की सतह पर ठोस अवस्था में रह सके l इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि सूर्य गैसों से मिलकर बना है l ज्यों-ज्यों सूर्य की सतह से अन्दर की ओर जाया जाए त्यों-त्यों तापमान बढ़ता जाता है l वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया है कि सूर्य के केंद्र का तापमान लगभग 150 लाख डिग्री सेटीग्रेड है l सूर्य के अन्दर ताप नाभिक्र्य (Nuclear Fusion) क्रियाएं होती रहती हैं, जिसके फलस्वरूप ऊष्मा पैदा होती रहती है l इन क्रियाओं में चार हाइड्रोजन के परमाणु मिलकर हीलियम का एक परमाणु बनाते हैं l हीलियम के इस प्रकार बने परमाणु का द्रव्यमान (Mass) हाइड्रोजन के चार परमाणुओं से कम होता है l द्रव्यमान की यह कमी ही उर्जा में परिवर्तित होती रहती है l

सूर्य से कितनी गर्मी हमारे धरती पर आती है, इस बात को ज्ञात करने के लिए कुछ प्रयोग किए गए हैं l इन प्रयोगों से यह पता लगा है कि हमारे धरती के प्रतिवर्ग क्षेत्रफल पर प्रति मिनट दो कैलोरी ऊष्मा ऊर्जा सूरज से आती है l इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि इतनी बड़ी धरती पर सूरज से कितनी ऊष्मा उर्जा आती होगी ? ...........

10 टिप्‍पणियां:

  1. लेकिन इसमें सूर्य के निकलने वा डूबने के ताप की कोई जानकारी नही दी है कृप्या इसे भी बता दे

    जवाब देंहटाएं

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...