रविवार, 13 अक्टूबर 2013

Summer at the Equator / भूमध्य रेखा पर गर्मी

जब हम धरती पर किसी गर्म या ठण्डे स्थान होने की बात करते हैं, तो वास्तव में हमारा मतलब उस स्थान कि जलवायु से होता है l किसी भी स्थान कि जलवायु सूर्य कि गर्मी पर निर्भर करती है l जैसे कि हम जानते हैं कि सूर्य ऊष्मा ऊर्जा (Heat Energy) का महान स्रोत है l इसी के ताप से हमारी धरती, समुंद्र और वायुमंडल को गर्मी मिलती है l
किसी भी स्थान कि जलवायु उस स्थान पर सूरज से प्राप्त गर्मी के वितरण पर ही निर्भर करती है l अब प्रश्न उठता है कि धरती के अलग-अलग स्थानों पर सूर्य कि गर्मी का वितरण अलग-अलग क्यों होता है, अर्थात् कुछ स्थानों पर अधिक गर्मी और कुछ पर अधिक ठंड क्यों परती है ?
हम जानते हैं कि हमारी धरती का आकार सन्तरे कि भांति है, अर्थात् धरती कि सतह गोलाई लिए हुए है l इस कारण धरती के अलग-अलग भागों पर सूरज की किरणें अलग-अलग झुकाव से परती है l भूमध्य रेखा के उत्तर तथा दक्षिण के स्थानों में सूरज कि किरणें तिरछी पड़ती हैं l धुवों पर तो ये किरणें बहुत ही तिरछी पड़ती हैं l किन्तु भूमध्य रेखा पर सूर्य कि किरणें सीधी पड़ती हैं l इस कारण भूमध्य रेखा वाले स्थानों पर सबसे अधिक गर्मी पड़ती है और भूमध्य रेखा के उत्तर और दक्षिण के स्थानों पर सूरज कि किरण तिरछी पड़ने से गर्मी काम पड़ती है l जैसे-जैसे हम भूमध्य रेखा से धुवों कि और जाते हैं, गर्मी कम होती जाती है और ठंड अधिक होती जाती है l
अब प्रश्न आता है कि सूरज कि किरणें तिरछी पड़ने से ऊष्मीय प्रभाव कम क्यों होता है ? इसका कारण यह हैं कि जब सूरज की किरणें तिरछी पड़ती है l वायुमंडल में उपस्थित धूल, वाष्प और अन्य पदार्थो के कण, सूरज कि किरणों में निहित ऊष्मा ऊर्जा का बहुत सा भाग अवशोषित  कर लेते हैं l अत: किरणों को धरती तक पहुंचने में जितनी अधिक दुरी तय करनी पड़ेगी, उतनी ही अधिक ऊर्जा उसमें से वायुमंडल द्वारा अवशोषित हो जाती है l इसलिए तिरछी किरणें पड़ने वाले क्षेत्रों में कम गर्मी पहुंच पाती है l
इस प्रकार भूमध्य रेखा के या उसके पास के स्थान सूर्य कि किरणें सीधी पड़ने के कारण गर्म होते हैं और इसके उत्तर और दक्षिण के स्थान, किरणें तिरछी पड़ने के कारण कम गर्म होते हैं l इसके अतिरिक्त किसी स्थान का गर्म या ठण्डा होना उस स्थान पर पानी के वितरण, जमीन कि समुंद्र तल से ऊंचाई और दुरी आदि पर भी निभर्र करता है l ……………


3 टिप्‍पणियां:

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...