बुधवार, 8 जनवरी 2014

Days of Week / सप्ताह के दिन

     आज एक सप्ताह में सात दिन होते हैं l लेकिन कई हज़ार वर्ष पहले लोगों को सप्ताह का ज्ञान नहीं था l उस समय मनुष्य केवल महीने के विषय में जानता था और महीने के अलग-अलग दिनों के नाम अलग-अलग हुआ करते थे l जैसे-जैसे समय बीतता गया और मनुष्य ने शहरों का निर्माण करना शुरू किया, तो उसे इस बात की आवश्यकता हुई कि बाजार व्यापार और धार्मिक कामों के लिए दिन निश्चित किए जाएं l शुरू-शुरू में कुछ स्थानों पर हर दस दिन को इस तरह के कामों के लिए तय किया गया l कुछ दुसरे स्थानों पर सात दिन बाद या पांच दिन बाद इन कामों के लिए विशेष दिन तय किए गए l बेबिलोनिया में हर सातवें दिन को एक विशेष दिन माना जाता था l यहूदी भी हर सातवें दिन केवल धार्मिक पूजा पाठ किया करते थे l मिस्र के लोगों ने भी सात दिनों की पद्धति ही अपनाई l

     मिस्र के लोगों ने सात दिनों के नाम पांच ग्रहों और चन्द्रमा के नाम पर रखे l ये इस प्रकार थे l रविवार Sunday, चंद्रवार Monday, मंगलवार Tuesday, बुधवार Wednesday, ब्रहस्पतिवार Thursday, शुक्रवार Friday, शनिवार Saturday l इसे रोम के लोगों ने भी अपनाया l आजकल सप्ताह के दिनों के नाम देवताओं के नाम पर रखे गए हैं l सूर्य वाले दिन को सुनानदेग Sunandaeg या सनडे (रविवार) कहते हैं l चन्द्रमा के दिन को मोननदेग Monandaeg या मनडे (सोमवार) कहते हैं l इसी प्रकार मंगल ग्रह के दिन को टिवेस्देग Tiwesdaegs या ट्यूसडे (मंगलवार), बुध के दिन को वोडेन Woden या वेडनेसडे (बुधवार), बृहस्पति के दिन को थोर Thor या थर्सडे (ब्रिहस्पतिवार), शुक्र के दिन को फ्रिग Frigg या फ्राइडे (शुक्रवार) और शनि के दिन को सेटनर्सदेग Saterndaeg या सैटरडे (शनिवार) कहते हैं l इस प्रकार सप्ताह के सत दिनों के नाम पड़े, जो सारे संसार में आज प्रचलित हैं l ...........  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...