गुरुवार, 16 जनवरी 2014

Red Cross / रेडक्रॉस

     रेडक्रॉस एक अन्तराष्ट्रीय मानवीय संस्था है l प्रारंभ में इसका क्षेत्र केवल युद्ध में घायल सैनिकों की देखभाल करना था l किन्तु अब यह आमतौर से सभी प्रकार के मानवीय उत्पीड़न (Human Suffering) की रोक थाम और सहायत कार्य करती है l यह विश्व की सभी विपत्रिग्रस्त देशों के कल्याण के लिए कम करती है l संसार के लगभग सभी देशों में रेडक्रॉस संस्थाएं हैं, जो युद्ध और शांति के समय असहाय लोगों की बिना किसी जातिभेद और राष्ट्रभेद के पूरी निष्ठा से सेवा करती रहती है l शान्तिकाल में इसके कार्य प्राथमिक सहायता (First Aid) देना, दुर्घटनाओं की रोकथाम करना, पीने के पानी की सुरक्षित रखना, नर्सों और मात्र सहायकों को प्रशिक्षित करना, मात्र और शिशु केन्द्रों की देखभाल करना, चिकित्सा केन्द्रों को स्थापित करना, रक्तदान केन्द्रों (Blood Banks) की स्थापना करना आदि हैं l यह संस्था प्राणिमात्र की मित्र है l क्या आप जानते है कि इस संस्था का जन्म कैसे हुआ ?
     इस संस्था के जन्म की बड़ी रोचक कहानी है l इस संस्था के जन्मदाता स्विट्जर्लैंड के निवासी जीन हेनरी ड्युना (Jean Henri Dunant) थे l 24 जून 1859 के दिन वे अपने व्यवसाय से सम्बंधित किसी कम के लिए लावडी नगर में गए हुए थे l यह नगर उन दिनों फ़्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच हो रहे युद्ध का मंच बना हुआ था l युद्ध के कारण नगर में हजारों नर-नारी घावों के कारण तड़प रहे थे l मरहम पट्टी तथा अन्य अभावों के कारण बहुत से लोग बेमौत ही मर रहे थे l इस ह्रदय विदारक घटना से इनके दिल पर बहुत प्रभाव पड़ा l वे अपने कम को भूलकर दु:खी लोगों की सेवा में लग गए l उनके प्रयास से बहुत से लोग मौत के मुंह में जाने से बच गए l
     इस युद्ध के बाद उनहोंने एक अपील जारी करके दुनियां भर के लोगों को बताया कि युद्ध में घायल होने वाले सैनिक किसी देश-विशेष के सिपाही नहीं होते, बल्कि असहाय व्यक्ति होते हैं और मानवता के नाते उनकी सेवा करना सबका कर्तव्य है l इस अपील का लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा और 1864 में जेनेवा में हुए अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन में 14 देशों ने रेडक्रॉस की स्थापना को स्वीकार किया l स्विट्जर्लैंड का झंडा लाल आधार पर सफेद क्रॉस का था l इसे बदल कर सफेद आधार पर लाल क्रॉस की इस संस्था का झंडा मान लिया गया l इस प्रकार रेडक्रॉस का जन्म हुआ l

     रेडक्रॉस संस्था (Structure) के तीन अंग है l पहला अंग रेडक्रॉस की अन्तराष्ट्रीय समिति (International Committee of Red Cross) है l यह स्विट्जर्लैंड के पचीस नागरिकों की एक स्वतंत्र परिषद् है l इसका मुख्य कार्यालय जेनेवा में है l दूसरा अंग रेडक्रॉस संस्थाओं का संघ (League of Red Cross Societies) है और तीसरा अंग है, राष्ट्रीय रेडक्रॉस संस्थाएं (National Red Cross Societies) युद्ध कल के समय अन्तराष्ट्रीय समिति, राष्ट्रीय रेडक्रॉस संस्थाओं और युधरथ देशों के बीच मध्यस्थ (Intermediary) का काम करती है l वह युद्ध कैम्पों में कैदियों की देखभाल करती है और रहत सामग्री देती है l पत्रादि की व्यवस्था करती है और उनके सम्बन्धियों से संपर्क स्थापित करती है l इतना ही नहीं आंधी, तूफान, महामारी, आकाल आदि से पीड़ित वयाक्तिओं की भी यह संस्था पूरी लगन से सेवा करती है l ............ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...