सोमवार, 13 जनवरी 2014

Petrol / पेट्रोल

     पेट्रोल आज मानव जाति की सबसे अधिक सेवा कर रहा है इसके प्रयोग से बस, कार, स्कूटर, ट्रेक्टर हवाई जहाज, पानी के जहाज आदि चलते हैं l इससे हमें उर्जा प्राप्त होती है l मानव जीवन के लिए पेट्रोल बहुत ही आवश्यक वस्तु बना हुआ है l क्या आप जानते है कि पेट्रोल हमें कैसे प्राप्त होता है ?
पेट्रोल हमें एक काले और गाढ़े तरल पदार्थ से मिलता है, जिसे पेट्रोलियम कहते हैं l पेट्रोलियम लेटिन भाषा का शव्द हैं, जिसका अर्थ है चट्टानों से निकलने वाला तेल l पेट्रोलियम ज़मीन के अन्दर से निकाला जाता है l क्या आप जानते है कि यह तेल जमीन के अन्दर कैसे बनता है ? यह एक बड़ा दिलचस्प विषय है l हजारों लाखों साल पहले पौधे और जानवर जमीन के अन्दर पृथ्वी की उथल-पुथल के कारण दाव गए होंगे l अत्यंत दबाव और गर्मी के कारण यही मृत पौधे और जानवर पेट्रोलियम में बदल गए l मनुष्य ने समुन्द्र के अन्दर पेट्रोलियम के ऐसे भंडार का पता लगाया और समुन्द्र की चट्टानों से इस काले तरल पदार्थ को निकालना शुरू कर दिया l
     पेट्रोलियम के कुएं होते हैं, जिनमें से कच्चा तेल निकाला जाता है l इस तेल में पेट्रोल, नैपथ, कैरोसिन, डीज़ल, मोम, पिच आदि चीजें होती हैं l कच्चे तेल को साफ करने के लिए कारखानों में लाया जाता है l इन कारखानों को पेट्रोल रिफ़ाइनरीज़ (Petrol Refineries) कहते हैं कच्चे तेल को बड़े-बड़े बेलनाकार बर्तनों में डालकर गर्म किया जाता है l अलग-अलग तापमान पर कच्चे तेल में उपस्थित चीजें अलग-अलग पाइपों द्धारा निकाल ली जाती हैं l इस प्रकार पेट्रोलियम का एक हिस्सा पेट्रोल के रूप में प्राप्त हो जाता है l

     वैज्ञानिकों ने पेट्रोल बनाने के कुछ कृतिम तरीके भी विकसित कर लिए हैं l इन तरीकों से बनाया गया पेट्रोल महंगा पड़ता है l पेट्रोल संसार के बहुत से देशों में मिलता है l पेट्रोल का सबसे अधिक उत्पादन अरब देशों, अमेरिका और रूस में होता है l .............

2 टिप्‍पणियां:

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...