संसार के सभी देशों में विशेष अवसरों पर वहां
के रास्ट्रीय गीत गाये जाते हैं l राष्ट्रीय गीत देश भक्ति का गीत होता है, जिसे
राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रीय पर्वों और उत्सवों पर गाया जाता है l लोगों को
एकता के सूत्र में बांधने और देशभक्ति की भावना पैदा करने में राष्ट्रीय गीतों का
विशेष महत्व रहा है l
रास्ट्रीय गीतों की शुरुआत कब और कैसे हुई इस
विषय में कुछ निश्चत परिणाम नहीं हैं l यह माना जाता है कि नौवीं शताव्दी में
जापान में गाया जाने वाला ‘ किमिगायो ’ गीत विश्व का पहला राष्ट्रीय गीत था l
अंग्रेजों का पहला राष्ट्रीय गीत ‘ ग्रांड सेव द क्वीन (किंग) ’ पहली बार 1619 में
गाया गया l इसको जॉन बुल ने लिखा था l लेकिन इस गीत का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन 28
सितम्बर 1745 को किया गया था l
अमरीका का रास्ट्रीय गीत 1812 की लड़ाई के
दौरान लिखा गया था l अमरिका के एक वकील फ्रांसिस स्काट के (Francis Scott Key)
इंग्लैंड के एक जहाज पर नजरबंद कर लिए गए थे l इस जहाज ने अमरीका के मेक हेनरी फोर्ट
बाल्दीमोर पर बमवर्षा की थी l के महोदय साडी रात हमले को देखते रहे l उन्होंने एक
लिफाफे पर एक पंक्ति लिखी जो बाद में अमरीका के राष्ट्रीय गीत का हिस्सा बनी l
विश्व के सबसे छोटे रास्ट्रीय गीत जापान v जॉर्डन के हैं, जो केवल चार-चार
पंक्तियों के हैं l
हमारा राष्ट्रीय गीत गुरुदेव रविंद्रनाथ
ठाकुर द्धारा लिखा गया है l इसे सबसे पहले दिसम्बर 1911 के अखिल भारतीय कांग्रेस
के कलकता अदिवेशन में गाया गया था l 24 जनवरी 1950 को (जनगनमन अधिनायक) को
राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया गया l ‘ वन्देमातरम ’ जो भारत माँ की वंदना
के लिए गाया जाता है, श्री वंकिमचंद्र चटर्जी द्धारा लिखा गया था l इसे भी
राष्ट्रीय गीत जैसा ही सम्मान प्राप्त है l इसी प्रकार दुश्रे देशों में भी
अपने-अपने राष्ट्रीय गीत हैं l .............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें