विश्वकोश को अंग्रेज़ी भाषा में
एनसाइक्लोपीडिया (Encyclopaedia) कहते हैं l आधुनिक परिभाषा के अनुसार विश्वकोश उन
पुस्तकों के समूह को कहते हैं, जिनमें विश्व के समस्त ज्ञान को वर्णमाला क्रम से
प्रस्तुत किया गया हो l एक ही प्रकार के विश्वकोश कि कई पुस्तकें होती हैं l आजकल
कई प्रकार के विश्वकोश बाजार में मिलते हैं कुछ विश्वकोश सामान्य ज्ञानसे
सम्बन्धित होते हैं, तो कुछ बच्चों के ज्ञान से सम्बन्धित होते हैं l कुछ विश्वकोश
विज्ञान के अलग-अलग विषयों में प्राप्त ज्ञान को प्रस्तुत करते हैं l क्या तुम
जानते हो कि आज के इस रूप को प्राप्त करने में विश्वकोश को कितना समय लगा है l
सबसे पहला विश्वकोश ईसा से 338 वर्ष पूर्ब
प्लेटो के भतीजे स्पेसीपस ने लिखा था l इसमें इतिहास, गणित और दर्शन शास्त्र से
सम्बन्धित ज्ञान का विवरण दिया गया था l संसार का सबसे पुराना विश्वकोश, जो आज भी
मौजूद है, रोम के प्लिनी ने पहली शताब्दी में लिखा था l इसका नाम ‘ नेचुरल
हिस्ट्री ’ है l इसके 37 भागों में 450 लेखकों की 20,000 रचनाएं हैं l यह विश्वकोश
इतना प्रसिद्ध हुआ कि 1536 तक उसके 43 संस्करण निकल चुके थे l 1403 से 1408 के बीच
में 2000 चीनी विद्धानों द्धारा संसार का सबसे बड़ा विश्वकोश ‘ ग्रेट स्टैंडर्ड
एनसाइक्लोपीडिया ’ हाथ से लिखा गया था l वर्णमाला क्रम से लिखा सबसे पहला विश्वकोश
‘ युनिवर्सल इंग्लिश डिक्शनरी आफ़ आर्ट्स एंड साइंस ’ (Universal English
Dictionary of Arts and Science) इंगलैंड के पादरी ज्ञान हैरिस ने तैयार किया था l
आधुनिक विश्वकोशों का विकास मुख्या रूप से
मुद्रण कला के शुरु होने के बाद 17 वीं 18 वीं शताब्दी में हुआ l ‘एनसाइक्लोपीडिया
ब्रिटेनिका ’ आज विश्व का सबसे विकसित विश्वकोश है l इसका पहला संस्करण 1768 में
प्रकाशित हुआ था l आमेरिका में इसे 1911 में छापा गया l इस विश्वकोश के 30 भाग
हैं, जिनका वज़न लगभग 50 कि.ग्रा. है l 1961 से इस विश्वकोश की साढ़े चार लाख
प्रतियां हर साल बिक रही हैं l
विश्वकोश हमारे लिए बहुत उपयोगी है l इसकी
सहायता से किसी भी विषय पर क्षण भर में हम जानकारी प्राप्त कर लेते हैं l संसार के
ज्ञान को विश्वकोशों द्धारा सुरक्षित रखा जा रहा है l ...........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें