गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

Cork / कार्क

     जब हम एक कार्क के टुकड़े को पानी में डालते हैं, तो देखते हैं कि यह उसमें डूबा नहीं, बल्कि तैरता रहता है l कार्क के पानी में तैरने के गुण को लोग हज़ारों वर्षों से जानते हैं, इसलिए बहुत पहले कार्क के बड़े-बड़े टुकड़ों को, पानी में डुबते मनुष्य को बचाने के लिए प्रयोग किया जाता था l
     क्या तुम जानते हो कि कार्क पानी में क्यों तैरता है ? यह एक वैज्ञानिक तथ्य है कि जो वस्तु पानी से हलकी होगी, वह पानी में डूबेगी नहीं, बल्कि तैरेगी l कार्क भी पानी से हल्का होता है, इसलिए वह पानी में तैरता है l कार्क कि आंतरिक संरचना ऐसी होती है कि इसकी कोशिकाएं एक दूसरे से अलग-अलग होती हैं l उनके बीच में हवा होती है l इसके फलस्वरूप कार्क पानी से हलकी हो जाती है और वह पानी में डालने पर तैरती रहती है l कार्क पानी के 1/5 वे भाग के बराबर होती है, इसलिए पानी में डालने पर इसका 1/5 भाग पानी में डूब जाता है और शेष भाग पानी के ऊपर रहता है l
            कार्क हमें ओक नामक वृक्ष कि छाल से प्राप्त होता है l ये वृक्ष स्पेन और पुतॅगाल में बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं l ये पेड़ भूमध्य सागर के क्षेत्र, भारत और पश्चिमी अमेरिका में भी उगाए जाते हैं l संसार में कार्क कि दो तिहाई मात्रा इन्हीं देशों से प्राप्त होती है l कार्क के वृक्ष 20 से 40 फुट से ऊंचे होते हैं और इनका तना लगभग चार फुट मोटा होता है l इसका ऊपरी भाग फैला हुआ गोल होता है l रंग चमकीला हरा होता है l कार्क प्राप्त करने के लिए ओक वृक्ष कि छाल ली जाती है और उसके तने को छोड़ दिया जाता है l जब ओक वृक्ष कि उम्र लगभग 20 वर्ष हो जाती है, तब उससे पहली बार छाल उतारी जाती है l इसके नौ वर्ष बाद दूसरी परत तराशी जाती है l
     कार्क छाल के भीतरी हिस्से से बनाया जाता है l छाल का बाहरी भाग बेडौल होने से छील कर अलग कर दिया जाता है l कार्क हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है l इसे बोतलों में ढक्क्न लगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है l इसका सबसे अधिक उपयोग बड़े-बड़े कमरों को साउंड प्रूफ बनाने के लिए किया जाता है l इसके अलावा कार्क का वेयर हाउसों और रेफ्रिजरेटरों में भी प्रयोग किया जाता है l ताप के प्रभाव को काम करने के लिए भी कमरों कि छतों में इसकी परत लकड़ी के सहारे लगा दी जाती है ..............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...