चिड़ियाघर को अंग्रेज़ी में ‘ जुलोजिकल गार्डन ’
कहते हैं l आम भाषा में लोग इसे ‘ जू ’ भी कहते हैं l चिड़ियाघर उस स्थान को कहते
हैं, जहां भांति-भांति के पक्षी और जानवर प्रदर्शन के लिए संग्रहीत किए जाते हैं l
चिड़ियाघरों का अपना विशेष महत्व है l चिड़ियाघर देखने से काम समय में बहुत से
पशु-पक्षियों के विषय में ज्ञान प्राप्त हो जाता है l इन जीते-जागते पशु-पक्षियों
पर वैज्ञानिक लोगों को बहुत से परीक्षण करने की विषय में ज्ञान प्राप्त हो जाता है
l और इनमें दुर्लभ जीव-जन्तुओं को संरक्षित (Conserve) किया जा सकता है l
क्या तुम जानते हो कि संसार का प्रथम
चिड़ियाघर कब और कहां बनाया गया ? दुनिया का सबसे पहला चिड़ियाघर ईसा से 1150 वर्ष
पहले चीन के एक राजा ने बनवाया था इसमें अनेक प्रकार के हिरण, मछलियां और पक्षी थे
l उसे जनता के लोग नहीं देख सकते थे, केवल राजा और शाही दरबार के लोग ही उसे देख
सकते थे l काफी समय तक बहुत से देशों में सिर्फ राजा महाराजा अपने शौक के लिए
चिड़ियाघर बनवाते रहे l एक ऐसा ही चिड़ियाघर विएना (आस्ट्रिया) में आज भी मौजूद है l
उसे वहां के सम्राट फ्रेंज जोसेफ ने अपनी पत्नी मरिया थेरेसा के लिए 1752 में
बनवाया था l
आम जनता के लिए संसार का सबसे पहला चिड़ियाघर
1793 में पेरिस में बनाया गया l इसमें चिड़ियाघर के साथ-साथ एक संग्रहालय व वनस्पति
उधान भी था l इसके बाद लन्दन, बर्लिन आदि में चिड़ियाघर बनाए गए l इस समय तो संसार
में 500 से भी अधिक चिड़ियाघर हैं, जिन्हें 33 करोड़ से भी ज्यादालोग देखते हैं l एक
ही चिड़ियाघर में अनेकों प्रकार के सबसे अधिक पक्षी, मछलियां व अन्य जानवर हैं l
भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कलकत्ता में है l
इसका विस्तार 45 एकड़ भूमि में है l इस चिड़ियाघर में दुनिया भर के अनेक पशु-पक्षियों
की किस्में संग्रहीत है, जिन्हें देखकर कोई भी आमन्तुक आनन्द-मिश्रित विस्मय से
अभिभूत हो उठता है l बम्बई नगर में ‘ विक्टोरिया उधान ’ है , जहां यहां की
प्रसिद्ध जन्तुशाला (चिड़ियाघर) है l हैदराबाद, मैसूर, त्रिवेंद्रम आदि नगरों में
भी बड़े प्रसिद्ध चिड़ियाघर है l ..............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें