शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

Marble / संगमरमर



     संगमरमर (Marble) एक प्रकार का पत्थर है , जो कई रंगों में मिलता है l सफेद रंग के संगमरमर का प्रयोग प्राचीन काल से इमारतों के निर्माण कार्य में होता रहा है l ग्रीक (Greek) और ईजिप्त (Egypt) के लोग इस पत्थर को मन्दिरों के निर्माण में प्रयोग करते थे l आगरे का ताजमहल भी सफेद संगमरमर का बना हुआ है l संगमरमर पर सर्दी, गर्मी, वर्षा का कोई असर नहीं पड़ता l यह देखने में बहुत सुन्दर लगता है l इसे किसी भी शक्ल में करने में अधिक परेशानी नहीं होती l यह गुलाबी, लाल और पीले रंगो में मिलता है l इन्हीं सब गुणों के कारण संगमरमर का इमारतों और मूर्तियों के निर्माण में प्रयोग किया जाता है l
     संगमरमर की चट्टानें होती हैं l क्या आप जानते है कि इन चट्टानों का निर्माण कैसे होता है ? इन चट्टानों का जन्म चुना पत्थर से होता है l धरती के गर्भ में विशाल गर्मी और दबाव के कारण चुना पत्थर (Lime Stone) ही संगमरमर की चट्टानों के रूप से परिवर्तित हो जाता है l यदि संगमरमर के टुकड़े का रासायनिक विश्लेषण लिया जाए तो इनमें कैल्सियम कार्बोनेट ही अधिक मात्रा में मिलेगा l कई प्रकार के संगमरमरों में तो 99 प्रतिशत तक कैल्सियम कार्बोनेट होता है l रंगीन संगमरमर में एल्युमिनियम और मैग्नीशियम (Aluminium & Magnesium) के यौगिक भी होते हैं, जिनके कारण यह रंगीन हो जाता है l
     संगमरमर को इसकी चट्टानों से मशीनों द्धारा काटकर निकाला जाता है l इसके बड़े-बड़े टुकड़ों को बर्कशाप में लाया जाता है l वहां पर इसे अनेक प्रकारके टुकड़ों में काट लिया जाता है l चट्टानों से प्राप्त संगमरमर खुरदरा होता है l विशेष मशीन द्धारा इन टुकड़ों को चिकना करने के लिए इन टुकड़ों पर पालिश की जाती है l इसके बाद संगमरमर प्रयोग में लाने के योग्य हो जाता है l
     संसार में सबसे अधिक संगमरमर इटली में मिलता है l आजकल 100,000 टन संगमरमर हर वर्ष इटली में निकाला जाता है l पहले तो इटली में इससे भी अधिक संगमरमर का उत्पादन होता था l
     जबलपुर (भारत) में भेड़ाघाट एक स्थान है, जहां संगमरमर कि ऊंची चट्टानें हैं l ................

1 टिप्पणी:

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...