रबर का इतिहास भी उतना ही पुराना है जितना
प्रकृति का l रबर एक प्रकार के पेड़ों से प्राप्त कि जाती है रबर जिन पेड़ों से
प्राप्त कि जाती है, उनके 30 लाख वर्ष पुराने अवशेष प्राप्त हुए हैं l रबर वास्तव
में एक ठोस कार्बनिक पदार्थ है, जिसमें लचीलेपन और आसानी से खींचने का गुण होता है
l यह अपनी लम्बाई से आठ गुनी अधिक लम्बाई तक खिंच जाती है l जिस पेड़ से रबर
प्राप्त कि जाती हैं l उसमें से एक सफेद रंग का तरल पदार्थ निकलता है, जिसे लेटेक्स
कहते हैं l इसी तरल पदार्थ के सूखने से रबर बनती है l इसको प्राकृतिक रबर कहते हैं
वास्तव में जिन पेड़-पौधों के रस से रबर बन सकती है, उनकी चार सौ से भी अधिक
किस्में हैं l हरेक प्रकार के पौधे से अलग-अलग मात्रा में रबर प्राप्त होती है l
रबर जिस पेड़ से सबसे अधिक मात्रा में मिलती
है, उसका नाम हैविया ब्रैसिलिंसिस (Hevea Brasiliensis) है l यह करीब 120
फूट ऊंचा होता है l एक दूसरा पेड़ जिससे रबर मिलती है, उसे कैसितला कहते हैं l रबर
उत्पादन का वास्तविक विकास 18 वीं शताव्दी में हुआ l जब इसके पेड़ों के नमूने
अमेरिका ने अपनी दूसरी समुंद्री यात्रा की तो उसने हाइटी के
निवासियों के बच्चों को एक गेंद से खेलते देखा जो उछलती थी l यह गेंद भी उसी पेड़
के रस को जमा कर बनाई गई थी l इस रस को योरूप ले जाया गया l वहां के एक अंग्रेज
वैज्ञानिक जोसफ गेस्टले ने देखा कि इसके रगड़ने से पेन्सिल का लिखा मिट जाता
है, तों उसने इसका नाम रबर रख दिया l
19 वीं शताव्दी में रबर का उपयोग इसके अदभूत
गुणों के कारण बहुत बढ़ गया और प्राकृतिक तरीकों से प्राप्त रबर से संसार की मांग
को पूरा करना मुश्किल हो गया, तब वैज्ञानिकों ने रबर निर्माण के कृत्रिम तरीकों का
विकास करना शुरु किया l कृत्रिम रबर का निर्माण प्रथम महायुद्ध के दौरान सवॅप्रथम
जर्मनी में हुआ l इसके बाद अन्य देशों में भी कृतिम तरीकों से रबर बनाई जाने लगी l
आज संसार के समस्त उत्पादन में 50% रबर कृत्रिम तरीकों से बनाई जाती है l
रबर हमारे लिए बहुत
उपयोगी है l इससे लाखों वस्तुएं बनाई जाती हैं l इससे टायर, टयूब, पाइप, बरसाती,
कारपेट, बाटार प्रूफ कपड़े का निर्माण होता है l बिजली के तारों को बिधुत कुचालक
बनानें के लिए रबर कि तह चढाई जाती है l रबर कुछ कार्बोनिक पदार्थो में धूल जाती
है, इसलिए इसे किसी भी रूप में ढला जा सकता है l आज रबर का प्रयोग इतना बढ़ गया है
कि सन 1972 में सारे विश्व में लगभग 31 लाख टन प्राकृतिक रबर और लगभग 53 लाख टन
कृत्रिम रबर का उत्पादन किया गया था l ....................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें