किसी भी मनुष्य
के मस्तिक्ष में दो ही तरह के विचार जन्म लेते है – सकारात्मक विचार और
नकारात्मक विचार। सकारात्मक विचार आपके व्यक्तित्व और व्यवहार को निखारकर आपको
जीवन के उच्चतम शिखर पर ले जाते है और नकारात्मक विचार आपको जीवन में बांधाये ले आता
है।
अतः नकारात्मक
विचार को अपने मस्तिक्ष में आने ही न दे, हमेशा अच्छे अच्छे
विचारो को पढ़े, यह आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरेगा और
आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा रहेगा।
कुछ विचार मैंने
निचे लिख रहा हू, जो आपको अवश्य पढ़ना चाहिए –
- गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं !
लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं !
- पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर छांव हमेशा ठंडी देता हैं !
- यदि आप गुस्से के एक पल में धैर्य रखते हैं,
तो आप दुःख के सौ दिनों से बच जाएंगे !
- कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था,
कितना भी मुस्किल समय हो जरुर निकलेगा रास्ता ।
-
जिन्दगी का हर एक छोटा
हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है !
-
व्यक्ति को कभी भी मौके
!
का इंतजार नहीं करना चाहिए !
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं !
- मन पर नियंत्रण रखना सीखे,
क्युकि अनियंत्रित मन ही आपके और आपकी,
सफलता के बिच का काँटा है !
- जिंदगी में महान बनने के लिए,
किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती,
अच्छे संस्कार की हमें इंसान बनाते हैं !
- जिस इंसान का हथियार उसकी मेहनत होती है,
तो सफलता भी उसकी गुलामी,
करने पर मजबूर हो जाती है !
- “बुरा वक्त भी हमे कुछ नया सीखा जाता है,कुछ नया नहीं
तो, हमे अपने और पराये की पहचान करा ही जाता है।”
- छोड़िए शिकायत शुक्रिया अदा किजिये,
जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये !-
“कुसंगति वाले इंसान से
दूर ही रहना चाहिए क्युकि आप भले कितने ही समझदार हो, चालाक
क्यू ना हो, कभी ना कभी आप उसकी वजह से मुश्किल में जरूर
पड़ेंगे।”
आदमी वह महान होता है,
जो अपने पास बैठे इंसान को,
छोटा महसूस ना होने दे !
“मेरी कमियों को,
मेरी खामियों को मुझसे कहे, किसी और से नही,
क्यूकि अगर कमी मेरे अंदर है तो बदलना मुझे
है, न की उन्हें।”
“अगर तुममे अकेले चलने का
हौसला है, तो खुद पर यकींन रखो और अपने रास्ते चलते रहो। भले
ही आज तुम्हारे पीछे कोई न हो पर एक दिन तुम्हे सुनने के लिए हजारो, लाखो की भीड़ होगी और तुम सबका नेतृत्व कर रहे होगे।”
“यदि आपको जिंदगी में
सफल होना है तो आपको मेहनत तो करनी होगी और यदि आपको अपनी जिंदगी में ‘ज्यादा सफल’ होना है तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने
की जरुरत होगी।”
“अगर आप मेहनत को अपनी आदत
बना लेते है, तो जीवन में आपको सफल होने से कोई रोक नहीं
सकता।”
“हमे कुहरा भी एक बहुत बड़ी बात सिखाती है कि जब जिंदगी के रास्ते साफ न दिखाई दे तो हमे बस चलते रहना चाहिए, रास्ते अपने आप बनते जायेंगे।”
“अगर आपको लगता है कि आप
सही है तो किसी की भी न सुने। लोग तो हर काम के लिए आपको कहेंगे कि आप यह नहीं कर
सकते। क्यू, क्युकि वो यह काम नहीं कर सकते पर ये तो जरूरी
नहीं की आप भी वो न कर पाए।”
“आप किसी काम में कितने
समर्थ है, यह आपको कोई और नहीं बता सकता, क्युकि स्वयं को जितना अच्छा आप जानते हो, कोई और जान ही नहीं सकता।”
“सपने वो नहीं, जिन्हे हम रात में सोने के बाद देखते है, पर सपने तो
वो है, जिन्हे हम दिन में अपनी खुली आँखों से देखते है।”
“बड़ा इंसान वो नहीं जो
औरो पर अपना रोब दिखाये, पर बड़ा इंसान वो है जो औरो को छोटा
महसूस ही ना होने दे।”
“आपकी ख़ुशी, आपकी सन्तुष्टता पर निर्भर करती है। अगर आप कम संसाधन में भी संतुष्ट है
तो आप खुश है, वरना आप जीवन में तमाम दौलत हासिल कर ले,
अगर आप संतुष्ट नहीं है तो आप ख़ुश कभी भी नहीं हो सकते।”
“दर्द और खुशी दोनों ही बहुत अच्छे शिक्षक है, क्युकि ये दोनों ही अपनी-अपनी परिस्थितियों में हमे बहुत कुछ सीखा जाते है।”
“दुसरो को समझना समझदारी है
लेकिन खुद को समझना ईमानदारी है। दुसरो को नियंत्रित करना बल लेकिन खुद को
नियंत्रित करना आत्मबल है।”
“असफलताओ से मत डरिये।
असफल होना अपराध नहीं है, लक्ष्यों का छोटा होना अपराध है।
महान प्रयासों से असफल होना भी आपको यश देता है।”
“जब जल गन्दा हो तो उसे
हिलाते नहीं बल्कि शांत छोड़ देते है, जिससे गन्दगी अपने आप
निचे बैठ जाती है। उसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय शांत
होकर सोचे हल जरूर नकलेगा।”
“ढलना तो एक दिन सबको है चाहे वह सूरज
हो चाहे इंसान। मगर हौसला सूरज से सीखो जो हर शाम ढल के भी अगली सुबह फिर उसी
ऊर्जा के साथ दोबारा निकलता है।”
“जब कठिन समय आता है, तो कायर और बहादुर का फर्क पता चल
जाता हैं क्योंकि उस समय कायर बहाना ढूंढते हैं और बहादुर रास्ता खोजते हैं।”
“
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें