शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

Earth / पृथ्वी

आज से लगभग 4 अरब करोड़ साल पहले हमारी धरती का जन्म हुआ था l जिस प्रकार सूर्य तथा दुसरे ग्रह गैस और धुल के बदल से पैदा हुए, उसी प्रकार पृथ्वी भी पैदा हुई l उस समय यह आग का एक गोला थी जिसके चारों ओर जलती हुई गैसों का वातावरण था l तब पृथ्वी गर्म गोल पिंड के रूप में सूर्य के चारों और आज की ही तरह घूम रही थी l सैकड़ों साल बीतने के बाद पृथ्वी ने घूमते हुए सूर्य से धीरे-धीरे दूर होना शुरू किया l जैसे-जैसे पृथ्वी दूर होती गई वैसे-वैसे उसकी गर्मी कम होती गई l इस प्रकार धरती ठंडी होनी शुरू हुई और उसकी ऊपर की सतह पपड़ी में परिवर्तित होने लगी l इस पपड़ी के सख्त होने के कारण इसमें दरारें पद गईं जिससे अन्दर का पिघला हुआ पदार्थ सतह के ऊपर आने लगा l लाखोँ वर्षों के दौरान धरती के अन्दर के पिघले पदार्थ ने पर्वतों और घाटियों का रूप ले लिया l
     जैसे-जैसे समय बीतता गया, धरती के चारों और की गर्म गैसों का आवरण ठंडा होकर बादलों के रूप में बदल गया l ये बादल धरती पर दिन रात बरसते रहते थे l इस वर्षा के फलस्वरूप धरती जलमग्न हो गई l धरती के निचले भागों पर पानी के भंडार एकत्रित होते गए जिससे सागरों का जन्म हुआ l समय के साथ-साथ धरती की उथल-पुथल के कारण कभी इसकी सतह ऊपर उठी तो कभी निचे हुई l इस उथल-पुथल में बहुत से ज्वालामुखी उत्पन्न हुए l जैसे-जैसे समय बीतता गया पृथ्वी शांत होती गई l समुन्द्रों और पर्वतों ने अपना निश्चित रूप धारण कर लिया l
     उसके पश्चात् आज से लगभग 57 करोड़ वर्ष पहले धरती पर सूक्षम जीवाणुओं (Micro-organism) का विकास होना शुरू हुआ l पहले 34.5 करोड़ वर्ष में समुंद्री जीवों का विकास हुआ l जैसे-जैसे समय बीतता गया इन समुंद्री जीवों का रूप भी बदलता गया l फिर एक समय आया जब धरती पर रेंगने वाले जिव-जन्तुओं का विकास हुआ l लगभग 10 लाख वर्ष धरती पर मनुष्य का जन्म हुआ l

     पृथ्वी एक विचित्र ग्रह है l इस पर जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक सभी अनुकूल परिस्थितियां मौजूद हैं l इसके चारों और वायु का एक घेरा है, जो प्राणिजगत के लिए अत्यंत आवश्यक है l आज पृथ्वी के विषय में हमें बहुत ही दिलचस्प जानकारी उपलव्ध है l इसका भूमध्य व्यास 12,756 कि.मी. (7926 मील) है और इसका धुवीय व्यास 12,714 कि.मी. (7200 मील) है l पृथ्वी सतह का 70.92 क्षेत्रफल पानी से ढका हुआ है और शेष पृथ्वी के रूप में है l धरती का कुल क्षेत्रफल लगभग 51 करोड़ वर्ग कि.मी है l ............  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...