अन्तराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन
(International Criminal Police Organisation) को संक्षिप्त रूप में इंटरपोल कहते
हैं l वास्तव में यह विश्व के सौ से अधिक देशों की पुलिस का एक मिला जुला संगठन
(Organisation) है, जो किसी भी राजनीति, धर्म और जतिपंती से अलग है l इसका मुख्य
कार्यालय व सचिवालय फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में है l युगोस्लाविया को
छोड़कर और कोई दूसरा कम्युनिस्ट देश, जैसे रूस आदि, इस संगठन का सदस्य नहीं है l
जब एक देश का अपराधी भागकर दूसरे देश में चिप
जाता है, तो अन्तरास्ट्रीय नियम के अनुसार पहले देश की पुलिस दूसरे देश में जाकर
उसे नहीं पकड़ सकती l ‘ इंटरपोल ’ ही ऐसे खतरनाक अपराधियों का पता लगाती है l हर
देश में इंटरपोल के कुछ कर्मचारी होते हैं l विश्व की अलग-अलग देशों की राजधानियों
में हर वर्ष इंटरपोल के प्रमुख अधिकारीयों की बैठक होती है l
इंटरपोल की शुरुआत 1923 में यूरोप में हुई l
पहले विश्व-युद्ध के बाद यूरोप में अपराधियों की संख्या काफी बढ़ गई l कुछ अपराधी
आस्ट्रिया नियम के अनुसार आस्ट्रिया की पुलिस दूसरे देश की सीमा में नहीं जा सकती
थी l ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए सन 1923 में आस्ट्रिया की राजधानी वियना में
पुलिस अध्यक्ष जोहान्न स्कोवर ने अपनी सरकार की अनुमति से कई देशों के पुलिस
अदिकारियों की बैठक बुलाई l अपराधों की रोकथाम में सहयोग करने के लिए 20 देशों ने
मिलकर इंटरपोल की स्थापना की थी l जिसका पहला मुख्य कार्यालय वियना में बनाया गया और
स्कोबर को इसका अध्यक्ष बनाया गया था l
1938 में जर्मनी ने आस्ट्रिया पर हमला किया
और इसी के साथ इंटरपोल का भी खात्मा हो गया l दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इंटरपोल
एक तरह से ठप्प रहा l इस विश्व युद्ध के बाद बेल्जियम पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल ‘
क्लोरेंट लुवागे ’ ने इंटरपोल को फिर से जीवित किया l बेल्जियम में सुविधाओं की
कमी के कारण इसका मुख्य कार्यालय नहीं बन पाया l इसका मुख्य कार्यालय पेरिस में
बनाया गया l 1955 में लगभग 55 देश इंटरपोल के सदस्य बन चुके थे l 1956 में इंटरपोल
का नया संविधान बनाया गया l
अपराधियों को पकड़ने के लिए इंटरपोल हर प्रकार
के आधुनिक व वैज्ञानिक तरीकों को प्रयोग में लता है l इस संगठन का काम केवल
अपराधियों को पकड़ना है l किसी राजनैतिक, सैनिक अथवा धार्मिक गतिविधि में इसको काम
में नहीं लाया जा सकता l भारत 1938 से इसका सदस्य है l .............

Interpol
जवाब देंहटाएंGreat
जवाब देंहटाएं