रविवार, 20 अक्टूबर 2013

The Universe / ब्रहमांड

     ब्रहमांड का स्वरुप और विस्तार व्यकित में भय पैदा करता है l जितना हम उसकी विशालता के विषय में सोचते हैं उतना ही हमारा भ्रम बढ़ता जाता है l इसके स्वरूप को समझने के लिए हम ब्रहमांड कि तुलना पृथ्वी से करते हैं l हमारी पृथ्वी भी काफी विशाल है, पर यह सौरमंडल का एक छोटा-सा भाग मात्र है l
     सौरमंडल में अनेक गृह, उपग्रह और तारे इत्यादि हैं l इसके अतिरिक्त जो सौरमंडल बहुत बृहद दीखता है वह आकाश गंगा का मात्र एक हिस्सा है l आकाश गंगा में अनेक सौरमंडल हैं l तात्पयॅ यह कि आकाश गंगा के विस्तार कि कल्पना लगभग असम्भव है l पुरे ब्रहमांड में इस तरह कि अरबों आकाशगंगाएं हैं l इसी कारण ब्रहमांड के स्वरुप और विस्तार की कल्पना करना नितान्त असम्भव है l हम केवल इतना कह सकते हैं कि आकाश में तारे और ग्रह-उपग्रह समुंद्र के किनारे पड़ी रेत के कणों की तरह ही अनगिनत हैं l
     अब प्रश्न उठता है कि यह ब्रहमांड अस्तित्व में कैसे आया ? इस विषय में अनेक मत हैं l एक मत के अनुसार पूरा ब्रहमांड पहले एक विशाल आग के गोले कि तरह था l एक समय एक भयानक विस्फोट हुआ और यह गोला टुकड़े-टुकड़े होकर इधर-उधर छिटक गया l ये टुकड़े ठंडे होते रहे और इस तरह अनेक आकाशगंगाओं का जन्म हुआ l इन का पदार्थ लगातार फैल रहा है l यह घटना लगभग 20 अरब साल पहले घटी थी l जाहिर है, यदि यह विस्तार बढ़ता रहा तो ब्रहमांड एक दिन शून्य में परिवर्तत हो जायेगा l
     दूसरे मत के अनुसार गुरुत्ब बल के कारण तारों का फैलना रुक जायेगा और वे सिकुड़ना आरम्भ कर देंगे l यानी ब्रहमांड का अस्तित्व बना रहेगा l एक और मत के अनुसार नई आकाशगंगाएं निरंतर बन रही हैं और पुरानी का पदार्थ बिखर रहा है l यह मत एक संतुलित ब्रहमांड की कल्पना देता है l यह कहना कठिन है कि इन तीनों मतों में कौन-सा अधिक प्रमाणिक है l प्रकट है कि इस विषय में प्रमाणिक होने के लिये अभी पर्याप्त वैज्ञानिक अनुसन्धान कि आवश्यकता है l …………..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...