किसी एक निश्चित स्थान पर एक लम्बे समय तक
मौसम की स्थिथायों का सामान्य चित्रण ही उस स्थान की जलवायु (Climate) कहलाता है l
किसी भी स्थान के लोगों का रहन-सहन वहां कि सभ्यता संस्कृति व आर्थिक उन्नति
जलवायु से घनिष्ठ सम्बन्ध रखती है l किसी स्थान की जलवायु वहां के तापमान, वर्षा
वायु का दबाव, पवनों कि दिशा, पर्वत समुंद्र से दुरी, अक्षांश आदि कई बातों पर
निर्भर करती है l संसार के विभिन्न भागों में विभिन्न प्रकार की जलवायु पायी जाती
है l जलवायु का अध्ययन करने के लिए बहुत से यंत्रों का प्रयोग किया जाता है, जिनकी
सहायता से किसी स्थान का तापमान दबाब, पवनों की दिशा, वर्षा, बादल आदि से
सम्बन्धित अध्ययन किए जाते हैं l
संसार के विभिन्न स्थानों पर मुख्य रूप से
पांच प्रकार की जलवायु होती है l ये हैं 1). उष्ण जलवायु (Tropical Climate), 2).
कम उष्ण जलवायु (Sub Tropical Climate), 3). शीतल जलवायु व मध्य अक्षांश जलवायु
(Mid Latitude Climate), 4). अतिशीतल या उच्च अक्षांश जलवायु (Hight Latitude
Climate) और 5). उच्च पर्वतीय जलवायु (High Altitude Climate) l
उष्ण जलवायु 30 डिग्री उत्तर और 30 डिग्री
दक्षिण के बीच के क्षेत्रों मे पायी जाती है l इसके केन्द्र में भूमध्य रेखीय
जलवायु है l इन स्थानों पर गर्मी बहुत पड़ती है l ऐसे जलवायु वाले स्थानों में वर्षा
भी काफी होती है, लेकिन भूमध्य रेखा के पास वाले स्थानों में गर्मी के कारण रेगिस्तान
भी बन गए हैं l अपना देश भारत भी भूमध्य रेखा के पास ही स्थित है l इसीलिए यहां की
जलवायु भी उष्ण है l
कम उष्ण जलवायु 30 डिग्री और 40 डिग्री के
बीच उत्तरी और दक्षिणी अक्षांशों में मिलती है इन स्थानों में गर्मी अधिक होती है,
लेकिन ठंड अधिक नहीं होती l सभी मौसमों में वर्षा अच्छी होती है, इसलिए जंगल भी
काफी मात्रा में पाए जाते हैं l जिन स्थानों पर काम उष्ण जलवायु पायी जाती है,
उनमें मुख्य रूप से दक्षिण पूर्वी अमेरिका, ब्राज़ील, आस्ट्रेलिया और दक्षिणी पूवी
अफ्रीका आते हैं l
मध्य अक्षांश जलवायु के परेश 40 डिग्री से 60
डिग्री उत्तरी व दक्षिणी अक्षांशों के बीच पाए जाते हैं l इन क्षेत्रों में औसत
कषिॅक तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेट से काम ही रहता है l ग्रीष्म ऋतु कम गर्म होती
है, लेकिन जाड़े कि ऋतु काफी ठंडी होती है l इन प्रदेशों में पछुआ हवाएं चलती हैं l
जिन प्रदेशों में ऐसी जलवायु पायी जाती है, उनमें मुख्य रूप से पूर्वी साइबेरिया,
उत्तरी चीन, मंयूरिया, कोरिया तथा उत्तरी जापान आते हैं l ऐसी जलवायु वाले कुछ
स्थानों में रेगिस्तान भी पाए जाते हैं l अलग-अलग स्थानों पर पेड़-पौधों और वर्षा
का वितरण अलग-अलग है l
उच्च अक्षांश जलवायु 60 डिग्री उत्तरी और
दक्षिणी अक्षाशों से लेकर धुवों तक पायी जाती है l यहां जाड़ों में तापमान बहुत काम
रहता है और गर्मियों में भी ठंड पड़ती है l धुवीय प्रदेश बर्फ से ढके रहते हैं l
धुवीय प्रदेशों में मुख्य रूप से अन्टार्क्टिका, ग्रीनलैंड, उत्तरी अमेरिका तथा
यूरेशिया आते हैं l टैगा और टुन्ड्रा भी इन्हीं प्रदेशों में है और गर्मी की ऋतु
में बहुत लम्बे समय तक प्रकाश रहता है l
उच्च पर्वतीय जलवायु आमतौर पर संसार के ऊंचे
पर्वतों पर पायी जाती है l उच्च पर्वतीय प्रदेशों में ठंड काफी होती है और वर्षा
बर्फ के रूप में होती है l इस प्रकार कि जलवायु शकी, एंडीज़, हिमालय और दूसरी
पर्वतमालाओं के अधिक ऊंचाई वाले भागों में पायी जाती है l ..................
Very nice information
जवाब देंहटाएंjamdar
जवाब देंहटाएंZabar10st
जवाब देंहटाएंSansadhan kiss kahte hai
जवाब देंहटाएंAf
जवाब देंहटाएं????
जवाब देंहटाएं