मनुष्य प्राचीन
काल से ही नदी, नाले और नहरों को पार करने के लिए पुल बनता रहा है l संसार के कुछ
हिस्सों में ऐसे भी पुल देखने को मिलते हैं, जो मनुष्य ने नहीं बनाए, बल्कि
प्रकृति ने बनाए हैं l ऐसे पुलों को प्राकृतिक पुल (Natural Bridge) कहा जाता है l
क्या तुम जानते हो कि प्रकृति पुलों का निर्माण हुई हैं ?
प्राकृतिक पुल
आमतौर पर
अद्धॅवृत्राकर होते हैं l इनका निर्माण कई प्रकार से हो जाता है l जमीन के कुछ
हिस्सों पर बालू-पत्थर या चुना-पत्थर कि मात्रा बहुत अधिक होती है l यदि इन
स्थानों पर पानी के कटाव से पत्थरों के ऊपर पुल बन जाता है l कुछ प्राकृतिक पुलों
का निर्माण गुफाओं के टूटने से भी होता है l किसी नदी के किसी बहाव के कारण गुफाओं
के निचे का भाग जो टूटता रहता है और सेष ऊपर का बचा भाग पुल का रूप धारण कर लेता
है l
अमेरिका में ऊटा
(Utah) एक ऐसा स्थान है, जहाँ पर तीन प्राकृतिक पूल हैं l ये पूल एल्क पर्वत (ELK
Ridge) के पश्चिमी ढलानों पर है l इनमें सिपापू (Sipapu) नाम का एक पुल नदी से 89
मीटर (286 फुट) ऊंचा है और यह 82 मीटर (269 फुट) लम्बा है l इसकी मोटाई 9.5 मीटर
से 16 मीटर (31 से 53 फुट) के बीच में है l काचिना (kachina) और ओवाचोमो
(Owachomo) दूसरे दो पुल हैं l जिनकी ऊंचाई क्रमशः 64 मीटर (210 फुट) और 32 मीटर
(106 फुट) है l इन पुलों को देखने के लिए संसार के हज़ारों लोग प्रति वर्ष जाते हैं
l
इसी प्रकार का एक प्राकृतिक पुल
पश्चिमी वर्जिनिया (Western Virginia) में है, जो 66 मीटर (215 फुट) ऊँचा है और 30
मीटर (100 फुट)लम्बा है l ...........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें