शनिवार, 14 दिसंबर 2013

The Great Wall of China / चीन की महान दीवार

     चीन की महान दीवार का नाम तो सभी ने सुना ही होगा l यह संसार के महान आश्चर्यों में से एक है l यह संसार की सबसे बड़ी दीवार है l इसका निर्माण ईसा से 221 वर्ष पूर्व हुआ था l इसको बनाने में लगभग 15 वर्ष लगे l इसकी लम्बाई 2694.4 कि.मी. (1684 मील) है l यह 4.57 से 9.2 मीटर (15 से 30 फुट) तक उंची है और 9.75 मीटर (32 फुट) मोटी है l जगह-जगह पर इसके ऊपर छोटे-छोटे मीनारें बनी हुई हैं l इस दीवार को ईंटों और पत्थरों से बनाया गया था l तुम्हारे मन में इतनी बड़ी दीवार की कल्पना से ही प्रश्न उठता होगा कि ऐसी महान दीवार बनाने की क्या जरुरत पड़ी ?
     इस दीवार के निर्माण के पीछे चीन देश की सुरक्षा का उद्देश्य था l ईसा से लगभग 246 वर्ष पूर्ब चीन छोटे-छोटे प्रांतों में बंटा हुआ था l इन प्रांतों को राजा शीह हुआंग ने मिलाकर अपना बड़ा सा साम्राज्य स्थापित किया l उसके इस साम्राज्य के उत्तरी सिरों पर रहने वाले मंगोलों से उसे हमेशा आक्रमण का खतरा रहता था l इस खतरे से मुक्ति पाने के लिए उसने एक बहुत बड़ी दीवार बनाए का फैसला किया l उसके मन में यह धारण थी l कि इस दीवार के बन जाने के बाद बाहरी आक्रमण का खतरा समाप्त हो जाएगा l पोहाई की खाड़ी में शान हाईकुआन नामक स्थान से लेकर कान्शु में चियायुकुमान तक एक लम्बी दीवार बनाई गई l जिस कम के लिए यह दीवार बनाई गई थी, वह काम कभी भी पूरा न हो पाया, क्योंकि दीवार कभी न कभी, कहीं न कहीं से टूटती रहती थी, जिससे हमला करने वाले मंगोलों को प्रवेश करने का मौका मिल जाता था l

     इस दीवार की बहुत बार मरम्मत की गई l अब तो इस दीवार के कई हिस्से टूट चुके हैं, लेकिन फिर भी इसका बहुत बड़ा हिस्सा सुरक्षित है l अब तो चीन के लोग दीवार के बाहरी भागों में भी खेती करने लगे हैं l .............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...