धरती कि सतह के पानी से भरे लम्बे, चौड़े निचले स्थानों को झील कहा
जाता है l जमीन कि सतह से निचले क्षेत्रों में वर्षा या पिघली हुई बर्फ का पानी
इकटठा होता रहता है l कभी-कभी इन निचले स्थानों में छोटे-छोटे नदी-नाले भी जाकर
मिलते हैं, जिससे इनमें पानी इकटठा होता रहता है क्या आप जानते है कि धरती के ये
निचले स्थान झील का रूप लेने वाले इन बड़े-बड़े गड्ढों या निचले स्थानों का जन्म
कैसे होता है ?
झीलों का निर्माण कई प्रकार से होता है l कभी-कभी ज्वालामुखी पर्वत के
ठंडे होने से झील बन जाती है l बुझे हुए ज्वालामुखी के गड्ढों में पानी जमा होता
रहता है, जो झील का रूप धारण कर लेता है l दक्षिण अमेरिका में दक्षिण ओरेगन
(Oregan) कि क्रेटर (Crater) झील (Lake) इसी प्रकार बनी है l धरती कि सतह में
वर्षा के पानी से भर जाने पर झील बन जाते हैं l उत्तरी अमेरिका कि सुपीरियर झील
(Superior Lake) भी इसी प्रकार बनी है l कभी-कभी उल्कापात के कारण जमीन में बहुत
बड़े गड्ढे हो जाते है, जो पानी के भरने से झीलों का रूप धारण कर लेती हैं l
क्यूबैक की उनगावा (Ungava) झील का निर्माण इसी प्रकार हुआ हैं l कहीं-कहीं
ग्लेशियरों के कारण भी झीलों का निर्माण हो जाता है l ग्लेशियरों के खिसकने के
कारण धरती कि सतह पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं, जो पिघली हुई बर्फ और वर्षा
के पानी से भरकर झीलों का रूप ले लेते हैं l कनाडा कि विनीपेग (Winnipeg) झील
ग्लेशियर दारा ही बनी हैं l झीलों के पानी का अध्ययन करने से पता चलता है कि कुछ
का पानी खारा होता है, तो कुछ का पानी मीठा होता है l जिन झीलों से पानी निकल नहीं
पाता, उनका पानी अक्सर खारा होता है, लेकिन जिन झीलों में नदियां गिरती भी हैं और
निकलती भी हैं, उनका पानी नदियों कि ही तरह ताजा और मीठा होता है l मीठे पानी कि
झील अमेरिका कि प्रसिद्ध सुपीरियर झील (Superior Lake) है l
संसार में बहुत सी झीलें हैं l मध्य एशिया कि बैकाल झील (Bajkal Lake)
सबसे गहरी है l इनमें 22000 क्यूबिक कि.मी. (5000 क्यूबिक मील) पानी है अमेरिका कि
सुपीरियर झील में 12000 क्यूबिक कि.मी. (3000 क्यूबिक मील) पानी है l संसार कि
सबसे बड़ी झील कैसिपयन सागर दक्षिण रूस से लेकर ईरान तक फैली हुई है l इसकी लम्बाई
1216 कि.मी. (760 मील) है l ओजेरा बैकाल (Ojera Baikal) संसार कि सबसे गहरी झील
है, जो मध्य साइबेरिया में है, इसकी लम्बाई 620 कि.मी.और चौड़ाई 115 कि.मी. के लगभग
है l इसकी गहराई 7940 फुट हैं l संसार कि 70 % झीलें उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका और
एशिया में हैं l ............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें