गुरुवार, 3 अक्टूबर 2013

Determination / दृढ संकल्प


एक शहर था, जाहा दो भाई रहते थे. उनमे से एक शहर का सबसे बड़ा बिजनेसमैन था तो दूसरा शराबी था जो अक्सर नशे की हालत में लोगों से साथ मार-पीट किया करता था. जब लोगों ने उनके बारे में जाना तो बहुत आश्चर्य किया कि आखिर दोनों में इतना अंतर क्यों है जबकि दोनों एक ही माता-पिता की संताने हैं, एक जैसी शिक्षा प्राप्त किया हैं और बिलकुल एक जैसे माहौल में पले-बढे हैं.
      कुछ लोगों ने इस बात का पता लगाने का निश्चय किया और शाम को भाइयों के घर पहुंचे. अन्दर घुसते ही उन्हें नशे में धुत एक व्यक्ति दिखा, वे उसके पास गए और पूछा, “ भाई तुम ऐसे क्यों हो ? तुम बेवजह लोगों से लड़ाई -झगडा करते हो, नशे में धुत अपने बीवी-बच्चों को पीटते हो आखिर ये सब करने की वजह क्या है?”
      मेरे पिता’, भाई ने उत्तर दिया. पिता …. वो कैसे ? , लोगों ने पूछा भाई बोल , मेरे पिता शराबी थे, वे अक्सर मेरी माँ और हम दोनों भाइयों को पीटा करते थेभला तुम लोग मुझसे और क्या उम्मीद कर सकते हो मैं भी वैसा ही हूँ’ .
      फिर वे लोग दूसरे भाई के पास गए, वो अपने काम में व्यस्त था और थोड़ी देर बाद उनसे मिलने आया,माफ़ कीजियेगा, मुझे आने में थोड़ी देर हो गयी. भाई बोल, बताइए मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ ?
      लोगों ने इस भाई से भी वही प्रश्न किया, आप इतने सम्मानित बिजनेसमैन हैं, आपकी हर जगह पूछ है, सभी आपकी प्रशंसा करते हैं, आखिर आपकी इन उपलब्धियों की वजह क्या है ?
      मेरे पिता, उत्तर आया. लोगों ने आश्चर्य से पूछा , भला वो कैसे ?
मेरे पिता शराबी थे, नशे में वो हमें मारा- पीटा करते थे मैं ये सब चुप -चाप देखा करता था और तभी मैंने निश्चय कर लिया था की मैं ऐसा बिलकुल नहीं बनना चाहता मुझे तो एक सभ्य, सम्मानित और बड़ा आदमी बनना है, और मैं वही बना.भाई ने अपनी बात पूरी की.....

“ समाप्त ”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

AYURVEDA / आयुर्वेद

  आयुर्वेद भारतीय उपमहाद्वीप में ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है। आयुर्वेद का सिद्धांत और व्यवहार छद्म वैज्ञानिक है। भ...